E SPRINTO Rapo इस नये दमदार स्कूटर के आगे सब फैल, 100km का Range, Price 63,999

Harshad
4 Min Read

E- SPRINTO Rapo यह बहुत बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक बजट फ्रेंडली स्कूटर क़ीमत में आता है। जिसे एक आम इंसान जो अपना बजट चला रहा है आसानी से ख़रीद सकते हैं। इस स्कूटर की क़ीमत बाज़ार में 63,999 रुपये है। अगर आप स्कूटर ख़रीदना का सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिये होने वाली है। इस पोस्ट में हम आपको E-SPRINTO Rapo स्कूटर के बारे में सारी जानकारी देंगे।

E-SPRINTO RAPO

ऑटो डेस्क, नयी दिल्ली इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर का निर्माण करने वाली कंपनी E-SPRINTO ने इंडियन मार्केट में अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉंच किया है, जिसमें हमे E-Sprinto Rapo और E-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक जैसे स्कूटर देखने को मिलते हैं| और यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो कर 100km तक की सवारी करा देता है, और इसकी 150 किलोग्राम की बेहतरीन लोडिंग क्षमता है। यह स्कूटर सिर्फ़ एक वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन यह स्कूटर इस वेरिएंट में बहुत शानदार डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें आपको अलग-अलग रंग के ऑप्शन देखने मिलते हैं|

E Sprinto Rapo STD Price Details in India

E- SPRINTO Rapo
E- SPRINTO Rapo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Details Amount
Bike Model e-Sprinto Rapo STD
On-Road Price Rs. 66,487
Down Payment Rs. 7,000
Total Loan Amount Rs. 59,487
Bank Interest Rate 9.7%
Loan Period (Months) 12, 18, 24, 30, 36, 42, 48, 54, 60
Total Payable Amount Rs. 68,796
Extra Amount Paid Rs. 9,309
EMI per Month Rs. 1,911

 

E Sprinto Rapo Price and Financing Details

Details Amount
Total Loan Amount Rs. 59,487
Bank Interest Rate 9.7%
EMI per Month Rs. 1,911
Loan Period (Months) 36
Down Payment Rs. 7,000
Total Payable Amount Rs. 68,796
On-Road Price Rs. 66,487
Bike Model e-Sprinto Rapo STD

 

E-Sprinto Rapo Details

Parameter Specification
Length (mm) 1840
Width (mm) 720
Height (mm) 1150
Ground Clearance (mm) 170
Battery Type Lithium/Lead (Portable Auto Cutoff Charger)
Waterproof Rating IP65
Motor Power (Watt) 250 (DC Hub Motor)
Top Speed (km/h) 25
Range (per full charge) 100 km
Front Suspension Telescopic Hydraulic
Rear Suspension Coil Spring Three-Step Adjustable Mechanism
Front Brake Disc Brake (12-inch rim)
Rear Brake Drum Brake (10-inch)
Load Capacity (kg) 150

 

E-SPIRNTO Rapo Design 

E-SPIRNTO Rapo की डिजाइन को देखा जाए तो यह स्कूटर एक सिंपल और अच्छे डिजाइन के साथ आता है. जिसमें आपको सिर्फ एक वेरिएंट मिलता है | और इस स्कूटर में आपको  5 स्टाइलिश कलर ऑप्शन देखने मिलते हैं ब्लैक, रेड, ग्रे, नीला और सफेद |और इस स्कूटर में आपको एक eye लुक सामने की तरफ देखने मिलता है, और दो हेडलाइट जो की स्कूटर को एक यूनिक लुक देते हैं |  

E- SPRINTO Rapo
E- SPRINTO Rapo Design

E Sprinto Rapo top speed 

इ स्प्रिण्टो रेपो को तेज चलने के लिए इसमें 250 W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है और यह मोटर इस इलेक्ट्रिक बाइक को 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है|

E-Sprinto Rapo suspension and brake 

इ स्प्रिण्टो रेपो में सस्पेंशन के कार्यों को करवाने के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की ओर वेजिटेबल रेयर सस्पेंशन के द्वारा नियंत्रित किया गया है | इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाते है |

E- Sprinto rapo का कुल वजन 90 kg है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Yulu Wynn और Hero Electric Atria जैसी बाइक से होता है |

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *